‍Nalanda, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: सीएम नीतीश के गृहनगर में RJD ने जीता सीट, यहां देखिए लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट

Nalanda, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(सिवान चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में नालंदा जिले (Nalanda District) की सात सीटों पर सभी की नजरें हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह जिला होने के कारण नालंदा की सभी सीटें हाई-प्रोफाइल मानी जाती हैं. बिहार चुनाव में नालंदा की सभी सीटों के लेटेस्ट रिजल्ट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 7:51 PM

मुख्य बातें

Nalanda, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(सिवान चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में नालंदा जिले (Nalanda District) की सात सीटों पर सभी की नजरें हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह जिला होने के कारण नालंदा की सभी सीटें हाई-प्रोफाइल मानी जाती हैं. बिहार चुनाव में नालंदा की सभी सीटों के लेटेस्ट रिजल्ट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

नालन्दा विधानसभा से मंत्री श्रवण कुमार जीते

हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह की हुई जीत

हिलसा से राजद उम्मीदबार शक्ति सिंह यादव जीते

तेजस्वी यादव 7130 वोट से आगे

राघोपुर विधान सभा क्षेत्र

राजद- तेजस्वी यादव-28947

भाजपा- सतीश कुमार-21817

लोजपा- राकेश रौशन-9670

बिहार में एनडीए और महागठबंधन में कांटे की लड़ाई

चुनाव आयोग के मुताबिक आरजेडी को अब तक कुल 27,55,602 वोट मिले हैं और बीजेपी को कुल 23,43,850.

बिहार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, अभी तक 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई

हिलसा में राजद उम्मीदवार शक्ति सिंह यादव 3935 वोट से आगे

अस्थावां से जदयू के डॉ जितेंद्र कुमार 5337 वोट से आगे

हिलसा से राजद के शक्ति सिंह यादव 4076 वोट से आगे

हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह 1394 वोट से आगे

राजगीर में फिलहाल कांटे की टक्कर चल रही है. ज्योति कुमार (कांग्रेस) की 2731 वोट पाकर आगे चल रही हैं. वहीं कौशल किशोर (जेडीयू) के 2116 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं.

हरनौत से जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह 608 वोट से आगे

अस्थावां से जेडीयू के जितेंद्र कुमार 889 वोट से आगे

नालन्दा विधानसभा से मंत्री श्रवण कुमार 910 वोट से आगे.

243 में 68 सीटों के शुरुआती रुझान में

NDA 22

RJD+ 44

बिहार विधानसभा की 243 सीटों की मतगणना शुरू हुयी.

इस बार के चुनाव में 1.06 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे. पहले के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी ईवीएम से पूरा रिजल्ट आने में 8 से 12 घंटे का वक्त लग चुका है. इस कारण शाम 4 बजे तक लगभग सारे परिणाम आने की संभावना है

नालंदा विधानसभा सीट पर 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से कांग्रेस के गुंजन पटेल, एलजेपी के राम केश्वर प्रसाद और जेडीयू के श्रवण कुमार प्रत्याशी हैं.

8 बजे से शुरू होगी मतगणना

नालंदा विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. मंगलवार को तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी.

तीन चरणों में हुए थे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 और तीसरे और आखिरी चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा की सभी 243 सीटों पर एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरे बिहार में होने जा रही है. काउंटिंग सेंटरों की सुरक्षा के अलावा सभी जिलों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 74 बटालियन के अलावा बीएमपी और जिला बल की करीब 100 कंपनियां तैनात की गयी हैं.

NDA का बहुमत का दावा

NDA व महागठबंधन ने बहुमत का दावा किया है. जदयू अध्यक्ष व सीएम के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. इसमें एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर बहुमत का दावा किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव भी पटना पहुंच गये हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी नजर मतगणना के परिणाम पर है.

किस सीट पर किनके बीच टक्कर?

  1. अस्थावां: जितेंद्र कुमार (जेडीयू), अनिल महाराज (राजद)

  2. बिहारशरीफ: डॉ. सुनील (बीजेपी), सुनील साह (राजद)

  3. राजगीर (एससी): ज्योति कुमार (कांग्रेस), कौशल किशोर (जेडीयू)

  4. इस्लामपुर: चंद्रसेन प्रसाद (जेडीयू), राकेश रौशन (राजद)

  5. हिलसा: शक्ति सिंह यादव (राजद), कृष्ण मुरारी शरण (जदयू)

  6. नालंदा: श्रवण कुमार (जेडीयू), गुंजन पटेल (कांग्रेस)

  7. हरनौत: हरिनारायण सिंह (जेडीयू), कुंदन गुप्ता (कांग्रेस)

नालंदा विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. नौ बजे से रुझान आने लगेंगे. मंगलवार को तय हो जायेगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर से सीएम बनेंगे या फिर तेजस्वी की होगी ताजपोशी.

2015 चुनाव में नालंदा जिले का रिजल्ट

  • अस्थावां: जितेंद्र कुमार ( जेडीयू) - जीत -- छोटेलाल यादव (लोजपा) - हार

  • नालंदा: श्रवण कुमार (जेडीयू) - जीत -- कौशलेंद्र कुमार (बीजेपी) - हार

  • बिहारशरीफ: डॉ. सुनील कुमार (बीजेपी) - जीत -- मो. असगर शमीम (जेडीयू) - हार

  • राजगीर (एससी): रवि ज्योति कुमार (जेडीयू) - जीत -- सत्यदेव नारायण आर्य (बीजेपी) - हार

  • हिलसा: अत्रिमुनि ऊर्फ शक्ति सिंह यादव (राजद) - जीत -- दीपिका कुमारी (लोजपा) - हार

  • इस्लामपुर: चंद्रसेन प्रसाद (जेडीयू) - जीत -- वीरेंद्र गोप (बीजेपी) - हार

  • हरनौत: हरिनारायण सिंह (जेडीयू) - जीत -- अरुण कुमार (लोजपा) - हार

Next Article

Exit mobile version