पंचाने नदी में भैंस धो रहे अधेड़ की डूबने से मौत

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम बिहारशरीफ : एक अधेड़ व्यक्ति की मौत नदी में डूबने से हो गयी. शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना तब घटी. जब मृतक अपने गांव के बगल में पंचाने नदी में भैंस धो रहे थे. मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान भागन बिगहा ओपी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2018 5:58 AM

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

बिहारशरीफ : एक अधेड़ व्यक्ति की मौत नदी में डूबने से हो गयी. शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह घटना तब घटी. जब मृतक अपने गांव के बगल में पंचाने नदी में भैंस धो रहे थे. मृतक अधेड़ व्यक्ति की पहचान भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव निवासी बिंदा यादव के 38 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शुक्रवार को करीब दस वर्ष पूर्व पंचाने नदी में सिंचाई कार्य के लिए पानी संग्रह के उदेद्श्य से नदी में कई जगहों पर मिट्टी से बांध बनाया गया था. कुछ वर्षों के बाद नदी में आयी बाढ़ के कारण इसमें से दो तीन बांध टूट गये थे. इस वजह से नदी में कई जगहों पर 20 से 30 फीट तक गड्ढा हो गया था. भैंस धोने के दौरान मृतक का पैर फिसल कर इसी गहरे गड्ढे में चला गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तैरना नही जानते थे.
इस वजह से वह गहरे पानी से बाहर नहीं निकल सके. बता दें कि मृतक शादीशुदा थे और इनके चार पुत्री एवं एक पुत्र हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर भागन बिगहा ओपी के सब इंस्पेक्टर विनय शंकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में शव पहुंचते ही वहां मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version