व्यवसायियों व उद्यमियों को योजनाएं बतायेंगे

व्यवसायियों व उद्यमियों को योजनाएं बतायेंगे

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 7:41 PM

मुजफ्फरपुर. चैंबर ऑफ कॉमर्स में संस्था की त्रैमासिक पत्रिका दर्पण का लोकार्पण अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने किया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पत्रिका का प्रकाशन हुआ करता था, लेकिन कुछ वजहों से यह बंद हो गया था. इसे फिर से शुरू किया गया है. कहा कि हमारा उद्देश्य पत्रिका के माध्यम से संस्था की गतिविधियों की जानकारी देना है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा नियमित अंतराल में व्यवसाय व उद्योग हेतु दी जानेवाली अधिसूचनाओं को व्यवसायियों और उद्यमियों तक पहुंचाया जायेगा. चैंबर के पदाधिकारियों ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी. सभी ने दाे मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर महामंत्री सज्जन शर्मा, निर्वतमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, प्रमोद जाजोदिया, राजीव केजरीवाल, उमेश हिसारिया, अंबिका ढंढारिया, अरुण, महेंद्र तुलस्यान, दिलीप तुलस्यान, रवि मोटानी, सुनील बंका, अरुण हिसारिया व आनंद केडिया प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version