मुजफ्फरपुर में भाई को राखी बांध ससुराल लौट रही विवाहिता ने नदी में लगायी छलांग, स्कूटी नंबर से हुई पहचान

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला स्कूटी से आयी. दादर पुल से कुछ दूर करीब 200 मीटर पहले स्कूटी खड़ी कर दी. इसके बाद पुल के रेलिंग तक पहुंची. आगे-पीछे देखी और रेलिंग पर चढ़ कर नदी में छलांग लगा दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 13, 2022 8:12 AM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित मायके में रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई को राखी बांध कर वापस लक्ष्मी चौक स्थित ससुराल लौट रही विवाहिता ने आत्महत्या की नीयत से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. उसने बैरिया-जीरोमाइल एनएच के दादर पुल से छलांग गयी. इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. बूढ़ी गंडक नदी में धार तेज होने से वह पानी की धारा में बहते चली गयी. उसकी स्कूटी दादर पुल से पहले मिली है.

पति से मोबाइल पर विवाद हुआ था

बताया जाता है कि विवाहिता के उसके पति सेना में जवान हैं. ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक इलाके में उसका ससुराल है. जीरो माइल में मायके है. जीरो माइल स्थित मायके से लौटने से पहले उसका पति से मोबाइल पर विवाद हुआ था. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में जुटी है. शाम पांच बजे तक उसका कुछ पता नहीं सका. फिलहाल महिला के ससुराल व मायके पक्ष के लोग बूढ़ी गंडक नदी के दादर घाट पर जुटे हैं. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है.

पुल से 200 मीटर पहले खड़ी मिली स्कूटी

स्थानीय लोगों से पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि एक विवाहित महिला स्कूटी से आयी. दादर पुल से कुछ दूर करीब 200 मीटर पहले स्कूटी खड़ी कर दी. इसके बाद पुल के रेलिंग तक पहुंची. आगे-पीछे देखी और रेलिंग पर चढ़ कर नदी में छलांग लगा दी.

स्कूटी के नंबर से डीटीओ से किया संपर्क

स्थानीय लोगों में कुछ लोग ब्रह्मपुरा इलाके के भी थे. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की एक महिला तीन दिनों से लापता है. लेकिन शव नहीं मिलने पर वे लोग घटनास्थल से वापस अपने घर चले गये. अहियापुर पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद ही महिला की पहचान हो सकती है. स्कूटी के मालिक की पहचान के लिए डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया गया है.

Next Article

Exit mobile version