रेल फाटक का बूमर तोड़ा, केस हुआ दर्ज

गोबरसही व रामदयालु रेल फाटक का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:56 PM

मुजफ्फरपुर. शहरी क्षेत्र में रेल फाटकों के बूमर तोड़ने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. सोमवार रात गोबरसही व रामदयालु रेल फाटक का बूमर एक घंटे के अंतराल में वाहन चालकों ने तोड़ दिया. इसके बाद स्लाइडर बूमर लगाकर वाहनों का परिचालन कराया गया. बूमर तोड़ कर भाग रहे दोनों वाहनों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. जिसमें दोनों चालकों को अभियुक्त बनाया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गोबरसही रेल फाटक को बस के चालक ने धक्का मारकर तोड़ दिया. वहीं रामदयालु रेल फाटक का बूमर ऑटो चालक ने तोड़ दिया. बता दें कि जल्दबाजी व आपाधापी में इन दिनों यह घटनाएं हो रही हैं. चार दिन पहले ही मझौलिया में इ-रिक्शा ने रेलफाटक के बूमर को तोड़ दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है