मानव शृंखला बनायी, मतदान का महत्व बताया

मानव शृंखला बनायी, मतदान का महत्व बताया

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 7:22 PM

मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एनएसएस इकाई व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव शृंखला बनायी गयी. स्वयंसेवकों ने तख्ती पर स्लोगन लिखकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. आओ करें राष्ट्र निर्माण, पहले मतदान-फिर जलपान के नारों से छात्र-छात्राओं ने मतदान की महत्ता बतायी. प्राचार्य डॉ अनीता सिंह ने आमजन से अपील की कि 20 मई को लोकसभा चुनाव के दिन लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता अवश्य दें. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने स्वयंसेवकों को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने को कहा. मानव शृंखला का नेतृत्व करने वाले स्वयंसेवकों में श्रावणी श्रुति, रत्ना, पूजा, रागिनी, एंजेल, आकाश, किसलय, ऋषभ, राहुल, कृष्णा व प्रणव ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर आइक्यूएसी समन्वयक डॉ राकेश सिंह, डॉ राजीव, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ मनोज सिंह, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, श्री पंकज भूषण, सोनी वर्मा, मनीष कुमार, चंदन कुमार, अशोक समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version