गायघाट हेल्थ वेलनेस सेंटर पर अब दवा की नहीं होगी कमी

गायघाट़ प्रखंड के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर अब दवा की कमी नहीं होगी. वहां राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रीन चैनल 2.0 के माध्यम से दवा की आपूर्ति की जायेगी.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 9:38 PM

गायघाट़ प्रखंड के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर अब दवा की कमी नहीं होगी. वहां राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रीन चैनल 2.0 के माध्यम से दवा की आपूर्ति की जायेगी. जिला में ग्रीन चैनल प्रोजेक्ट के तहत गायघाट पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित हुआ है. पूर्व में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर एएनएम अपनी सुविधानुसार दवा लेकर जाती थी. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद पिरामल स्वास्थ्य द्वारा संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कूरियर से दवा की आपूर्ति की जायेगी. इसी के तहत गायघाट सीएचसी सभागार में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा एएनएम व सामुदायिक अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. डॉ सुमित सरकार ने दवा की आपूर्ति के बारे में बताया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी, जिला पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी राजेश झा, राजाराम पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version