अप्रैल महीने में 300 मेगावाट के करीब पहुंचा बिजली का लोड

Electricity load reached close to megawatt

By KUMAR GAURAV | April 24, 2025 9:13 PM

अप्रैल महीने में 300 मेगावाट के करीब पहुंचा बिजली का लोड – अचानक गर्मी बढ़ने के कारण जिले में बिजली की खपत में 50 मेगावाट की वृद्धि – शहर से सटे दोनों ग्रिड का लोड 90 मेगावाट के पार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली की खपत 300 मेगावाट के करीब पहुंच गयी है. अभी वर्तमान में जिले में बिजली की खपत 270 से 280 मेगावाट के बीच है. जबकि एक सप्ताह दस दिन पूर्व जिले में बिजली का लोड 230 से 235 मेगावाट के आसपास था. गर्मी बढ़ने के कारण लोड में अचानक से 50 मेगावाट की तेजी हुई है. जबकि पहले 300 मेगावाट के आसपास बिजली लोड मई माह के अंत में जाता था. जिस तरह गर्मी बढ़ रही है इसी तरह बिजली की खपत बढ़ती जा रही है तो इस बार मई व जून में बिजली का लोड 350 मेगावाट को पार कर जायेगा. जबकि बीते साल बिजली का अधिकतम लोड 320 से 325 मेगावाट के पास पहुंचा था. लोड बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हर साल लोगों के पास बिजली के उपकरण बढ़ते, नये भवनों का निर्माण होना होता है. शहर से सटे रामदयालु ग्रिड का अधिकतम लोड 90 और एसकेएमसीएच ग्रिड का अधिकतम लोड 96 मेगावाट तक पहुंच गया है. इसी तरह मुशहरी सुपर ग्रिड का लोड भी 60 मेगावाट को पार कर चुका है, वहीं मोतीपुर सुपर ग्रिड का लोड भी 40 मेगावाट के करीब पहुंच चुका है. सुबह के 10 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक बिजली का लोड अधिक रहता है. रात के 12 बजे के बाद लोड कमना शुरू होता है. अभी बीते चार पांच दिनों से गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही उसकी आंख मिचौनी भी बहुत बढ़ गयी है. डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने के कारण फ्यूज उड़ने की शिकायत अधिक हो गयी है. एक दिन में एवरेज 125 से 150 फ्यूज उड़ने की शिकायत सामने आ रही है. ग्रिड से तो बिजली आपूर्ति चालू रहती है, लेकिन बिजली आपूर्ति सिस्टम लचर होने के कारण बिजली की आवाजाही लगी रहती है. बॉक्स फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर (शहरी, शहरी वन व पश्चिमी डिवीजन) -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 ————————————————————– फ्यूज कॉल सेंटर (पूर्वी डिवीजन) – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है