इतना भी नहीं काटिये बिजली, लोग होते हैं परेशान

इतना भी नहीं काटिये बिजली, लोग होते हैं परेशान

By Devesh Kumar | April 24, 2025 8:44 PM

बिजली कटौती को लेकर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

मुजफ्फरपुर. जिले

में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बिजली आपूर्ति में व्यवधान के कारण लोगों में असंतोष बढ़ रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है ताकि, किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों व बिजली कंपनी के अभियंताओं को अलर्ट रहने को कहा है.निर्देश दिये हैं कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे. इसके लिए कड़ी निगरानी रखने और सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. पहले भी बिजली कटौती को लेकर कुछ क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था की समस्या हुई है. ऐसे में प्रशासन इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. सभी संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त सतर्कता बरतने और समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है