मॉडल ड्यूटी राेस्टर से काम करते दिखे डॉक्टर

मॉडल ड्यूटी राेस्टर से काम करते दिखे डॉक्टर

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 7:17 PM

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति की वजह से मरीजाें का गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं हाे रहा था. इसकी शिकायत के बाद मॉडल ड्यूटी राेस्टर अपनाया गया. इसका असर देखने के लिए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ओपीडी पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर की उपस्थिति देखी. रजिस्टर भी देखा. हालांकि ओपीडी में सभी डॉक्टर तैनात रहे. इधर, अधीक्षक बाबू साहब झा ने भी ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से जाना कि उनके इलाज में परेशानी तो नहीं है. अधीक्षक ने बताया कि संशाेधित माॅडल राेस्टर बनाया गया है. उसके अनुसार डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति हैं. अधीक्षक ने बताया कि रोस्टर बनने के बाद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हुआ है. डॉक्टर मरीजों को समय देकर इलाज कर रहे हैं. दवायें जो अस्पताल में मौजूद हैं, उसे लिखे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version