LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

भैयाजी फिल्म में दीपक ने किया पार्श्वगायन, दिया संगीत

भैयाजी फिल्म में दीपक ने किया पार्श्वगायन, दिया संगीत

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:18 PM

मुजफ्फरपुर. मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म भैया जी 24 मई को रिलीज हो रही है. बिहारी स्टाइल में लिखी गयी पटकथा में मनोज देसी स्टाइल में एक्शन करते दिखेंगे. इस फिल्म में बिग बॉस फेम के शहर निवासी दीपक ठाकुर ने भी गाना गया है. बतौर म्यूजिक कंपोजर उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत की है. दीपक ठाकुर की यह पांचवीं फिल्म है, जिसमें उन्होंने पार्श्वगायन किया है. इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर में वह अपनी आवाज से लोगों का मन मोह चुके हैं. दीपक ने बताया कि बिग बॉस का सीजन समाप्त होने के बाद वे मुजफ्फरपुर आ गये थे. उनके पास कोई काम नहीं था. कुछ दिन पहले मुंबई गये थे तो सभी मित्रों को फोन कर कहा था कि कोई काम हो तो बताइयेगा. इसी क्रम में मनोज बाजपेयी से भी बात हुई थी. उन्होंने मुझे एक इस गाने से ब्रेक दिया है और म्यूजिक भी कंपोज कराया. यह युगल गीत है, जिसे मैंने और मालिनी अवस्थी ने गाया है. गीत डॉ सागर ने लिखे हैं. गाना बहुत अच्छा बना है. उम्मीद है कि दर्शकों का प्यार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version