कोरोना संक्रमित तस्कर को पकड़ना बिहार पुलिस को पड़ गया भारी, चार सिपाही हुए होम कोरेंटिन

Coronavirus latest news, bihar police : मुजफ्फरपुर के सादपुरा इलाके से एक कोरोना पॉजिटिव तस्कर को पकड़ना पुलिस को भारी पड़ गया. दरअसल, 15 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किये तस्कर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के दूसरे दिन भी काजीमोहम्मदपुर थाने के पुलिसकर्मी दहशत में रहे. तस्कर को पकड़ने में शामिल रहे थाने के दो पीएसआइ व दो सिपाही थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद कोरेंटिन हो गये हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 11:22 AM

Coronavirus news : मुजफ्फरपुर के सादपुरा इलाके से एक कोरोना पॉजिटिव तस्कर को पकड़ना पुलिस को भारी पड़ गया. दरअसल, 15 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किये तस्कर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के दूसरे दिन भी काजीमोहम्मदपुर थाने के पुलिसकर्मी दहशत में रहे. तस्कर को पकड़ने में शामिल रहे थाने के दो पीएसआइ व दो सिपाही थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद कोरेंटिन हो गये हैं. चारों का तापमान सामान्य पाया गया है.

चार दिनों के अंदर अगर उनमें कोई कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देगा तो उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जायेगा. फिलहाल थानेदार ने उन्हें एहतियात बरतने के साथ- साथ सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया है. जिस पुलिस जीप में बंदी को मेडिकल कराने के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया उसको और हाजत को भी सैनिटाइज किया गया.

थानेदार फारुख हुसैन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जबकि, उनके सम्पर्क में आनेवाले पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी है

Also Read: Bihar Chunav 2020 के बीच आम लोगों को बड़ी राहत ! LPG की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, यहां चेक करें रेट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version