कमलेश्वर शिव मंदिर में बाबा का कमल के फूलों से महाशृंगार

Baba's grand decoration with lotus flowers

By Vinay Kumar | July 21, 2025 9:25 PM

फोटो – दीपक – मुजफ्फरपुर. सावन की दूसरी सोमवारी पर गोला रोड स्थित बाबा कमलेश्वरनाथ शिव मंदिर में भोले बाबा का 501 कमल के फूलों से महाशृंगार किया गया. इस मौके पर मंदिर के पीठाधीश्वर गोस्वामी पीयूष गिरि ने कामिका एकादशी की कथा सुनायी. उन्होंने ने बताया कि एकादशी के दिन जो भगवान विष्णु की तुलसी मंजरी से पूजन करते हैं, उनके जन्म भर के पाप नष्ट हो जाते हैं. शृंगार के बाद भोलेनाथ को साबूदाने की खीर और फलों का भोग लगाया गया. यहां भोले बाबा के दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ लगी रही. शृंगार के समय सोनू सरकार, बंधु कुमार ,मनोज पासवान, आकाश महतो, दीपक पटेल, रमेश महतो, कुमारी निवेदिता, सरोज खत्री, मीनू देवी, जानकी कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है