मुजफ्फरपुर में पूर्व मुखिया की गोली मार कर हत्या, 8 घंटे NH जाम

पारू(मुजफ्फरपुर) : पारू प्रखंड की जगदीशपुर वाया पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखियापति अमरेंद्र कुमार उर्फ अमर भगत को अपराधियों ने सोमवार को 12 बजे दिन में गोली मार दी. घायल मुखियापति को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और शव को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 7:12 AM
पारू(मुजफ्फरपुर) : पारू प्रखंड की जगदीशपुर वाया पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखियापति अमरेंद्र कुमार उर्फ अमर भगत को अपराधियों ने सोमवार को 12 बजे दिन में गोली मार दी. घायल मुखियापति को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये और शव को लेकर पारू चले गये तथा प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर मुजफ्फरपुर-देवरिया (एसएच-74) पथ जाम को कर दिया. इस दौरान मुखिया समर्थकों ने हंगामा किया. गुस्साये लोगों ने समझाने आये पारू थानाध्यक्ष शाहनवाज व पुलिस बल को मौके पर से खदेड़ दिया. इधर, पति अमरेंद्र कुमार की हत्या के बाद मुखिया रेखा देवी की बेसुध हो गयी है.