Ayushman Bharat Scheme: बिहार के इस जिले में आयुष्मान भारत योजना के 50% लाभुकों का आवेदन हो रहा रद्द

Ayushman Bharat yojna: जिला समन्वयक विद्यासागर कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लाभुक कार्ड बनाने के लिये आ रहे हैं. लेकिन योजना के सॉफ्टवेयर 50% से अधिक आवेदन को रिजेक्ट कर दे रहा है.

By Prabhat Khabar | September 12, 2021 4:37 PM

आयुष्मान योजना के तहत 50% से अधिक लाभुकों का आवेदन रद्द हो रहा. इससे लाभुको का गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहा है. कार्ड नहीं बनने से आयुष्मान भारत योजना के लाभुक को लाभ नहीं मिल पा रहा. आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक ने कार्ड नहीं बनने का कारण मुख्यालय को अवगत कराया हैं.

जिला समन्वयक विद्यासागर कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लाभुक कार्ड बनाने के लिये आ रहे हैं. लेकिन योजना के सॉफ्टवेयर 50% से अधिक आवेदन को रिजेक्ट कर दे रहा है. आधार कार्ड में दर्ज परिवार का नाम, पता,उम्र, जन्मतिथि आदि में कोई भी मिसमैच होने पर सॉफ्टवेयर एक्सेप्ट नहीं कर रहा है. केंद्रीय मुख्यालय को पत्र लिखा गया है.

दो सरकारी व 40 निजी अस्पताल है योजना से संबद्ध- जिले में दो सरकारी सदर अस्पताल व एसएमसीएच के अलावे 40 निजी अस्पताल इस योजना से संबंध किए गये हैं. कार्डधारी अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा के तहत निशुल्क इलाज करा सकते हैं. जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में 24 लाख 91 हजार 879 लोगों को आयुष्मान भारत योजना से कार्ड बनाने का लक्ष्य है. लेकिन मात्र 2 लाख 99 हजार 67 परिवारों का ही यह कार्ड बन सका है.

इन प्रखंडाें में बना कार्ड

प्रखंड- लक्ष्य- कार्ड बना- प्रतिशत

अाैराई- 203205-16074- 7.91

बाेचहां- 149457-14234-9.52

पारू- 156822-15933-10.16

मीनापुर- 205128-22519-10.98

साहेबगंज- 86002-9690-11.27

कटरा- 178535-22259-12.47

गायघाट- 169702-21730-12.80

कांटी- 93822-12136-12.94

माेतीपुर- 168953-22326- 13.21

मुराैल- 67134-9569- 14.25

कुढनी- 238639-35863- 15.03

मुशहरी- 151179-22212- 14.69

बंदरा- 100395-15932- 15.87

सरैया- 127952-23001- 17.98

मडवन- 88474-16255- 18.37

सकरा- 127952-25446- 19.89

कुल- 2313351- 304644 – 13.17

Also Read: Aadhaar PF Link: बिहार के 8000 से ज्यादा खाताधारकों का EPFO अकाउंट आधार से लिंक नहीं, हो सकता है ये नुकसान

Next Article

Exit mobile version