बालिका गृह में बाहर से कौन-कौन लोग आते थे, सीबीआई ने विक्की से पूछे सवाल

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में पांच दिनों के रिमांड पर चल रहे मधु की बहन का बेटा विक्की से सीबीआई की टीम मिठनपुरा कैंप कार्यालय में पूछताछ की है. मंगलवार को टीम ने बालिका गृह में बाहर से आनेवाले लोगों के बारे में पूछताछ. बाहरी लोग में सफेदपोश, राजनेता के साथ- साथ और कौन-कौन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 5:25 AM
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में पांच दिनों के रिमांड पर चल रहे मधु की बहन का बेटा विक्की से सीबीआई की टीम मिठनपुरा कैंप कार्यालय में पूछताछ की है. मंगलवार को टीम ने बालिका गृह में बाहर से आनेवाले लोगों के बारे में पूछताछ.
बाहरी लोग में सफेदपोश, राजनेता के साथ- साथ और कौन-कौन शामिल थे. विक्की से सीबीआई को अहम सुराग मिले हैं. चर्चा है कि बाहर से आनेवाले लोगों के लिए बालिका गृह में अलग से महफिल लगती थी.
मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर, उसकी राजदार मधु समेत कई आरोपित उनकी खिदमत करते थे. उनको खुश करने के लिए बच्चियों को भेजा जाता था. इधर, सीबीआई की टीम को मंगलवार को अमर सिनेमा रोड में एक ब्यूटी पार्लर के आस- पास दिखी. इससे सीबीआई की बड़ी कार्रवाई के कयास लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version