शादी से किया इनकार तो चाकू से गोदा

मुजफ्फरपुर. शादी से इनकार करने पर शुक्रवार देर शाम पीजी की एक छात्रा काे उसके प्रेमी ने चाकू गोद कर जख्मी कर दिया. शोर होने पर आरोपित को पकड़ कर चार घंटे तक बंधक बना कर पिटाई की गयी. देर रात सदर थानेदार मो सुुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे. आरोपित की पहचान वैशाली के रानीपोखर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 10:57 AM
मुजफ्फरपुर. शादी से इनकार करने पर शुक्रवार देर शाम पीजी की एक छात्रा काे उसके प्रेमी ने चाकू गोद कर जख्मी कर दिया. शोर होने पर आरोपित को पकड़ कर चार घंटे तक बंधक बना कर पिटाई की गयी. देर रात सदर थानेदार मो सुुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे. आरोपित की पहचान वैशाली के रानीपोखर निवासी धीरज के रूप में हुई. वह पार्ट थर्ड का छात्र है.

जख्मी छात्रा ने बताया कि वह पीजी सोशल साइंस में बीआरएबीयू में पढ़ती है. खबड़ा बांसवारी टाेला में वह रहती है. धीरज उसका दूर का रिश्तेदार है. दो साल से उनदोनों के बीच प्रेम संबंध था. दोनों के परिजन शादी को भी तैयार थे.

लेकिन कुछ दिन पूर्व उसने छात्रा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर परिजनों ने शादी तोड़ दी. छात्रा ने धीरज से बातचीत करना बंद कर दिया. उसे शक हुआ कि वह किसी और से प्रेम करने लगी है. शाम सात बजे के आसपास वह खाना बना रही थी, इसी बीच पीछे से उसके गर्दन व हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. उसके शोर मचाने पर लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई कर दी. देर रात सदर अस्पताल में धीरज का इलाज किया गया है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा.