प्लेटफार्म पर ट्रेन से दूरी निर्धारित करने को लेकर जमालपुर में लगाई गई पीली पट्टी
जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कुल चार प्लेटफाॅर्म है. जो अत्यंत ही व्यस्त रहते हैं, परंतु इस स्टेशन के किसी भी प्लेटफाॅर्म पर रेल यात्रियों को ट्रेन से कितनी दूरी बनाकर रहनी चाहिए.
जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कुल चार प्लेटफाॅर्म है. जो अत्यंत ही व्यस्त रहते हैं, परंतु इस स्टेशन के किसी भी प्लेटफाॅर्म पर रेल यात्रियों को ट्रेन से कितनी दूरी बनाकर रहनी चाहिए. इस बात को लेकर पीली पट्टी नहीं लगायी गयी थी. इसे लेकर प्रभात खबर ने 12 नवंबर बुधवार के अंक में जमालपुर पेज पर जमालपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन से दूरी निर्धारित करने को लेकर नहीं है कोई व्यवस्था शीर्षक से यात्रियों को होने वाली परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होते ही मुख्यालय मालदा ने इस मामले पर संज्ञान लिया और शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर पीली पट्टी लगा दी गयी. जानकारी के अनुसार, पीली पट्टी को स्टॉप लाइन भी कहा जाता है जो ट्रेन के आने और जाने के समय ट्रेन से कितनी दूरी बनाकर रेल यात्रियों को खड़ा होना चाहिए इसको दर्शाता है. पीली पट्टी के बाहर ही यात्रियों को खड़ा रहना चाहिए, क्योंकि पीली पट्टी के अंदर ट्रेन आने जाने के समय दुर्घटना को आमंत्रण देना माना जाता है. जमालपुर स्टेशन पर पहली बार पीली पट्टी लगाई गयी है. अब आवश्यकता है कि रेल यात्रियों को इस पीली पट्टी के उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जा सके. इसके लिए रेलवे द्वारा अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह पीली पट्टी यात्रियों को सुरक्षा की चेतावनी देते हुए ट्रेन पकड़ने के प्रति खबरदार करती है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार के मध्य रात्रि उसे समय पीली पट्टी लगायी गयी. जब रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं थी और यात्रियों की आपाधापी नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
