जिला पुलिस व अर्धसैनिक बल आपसी समन्वय बनाकर करें काम : पुलिस प्रेक्षक

जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 19, 2025 7:46 PM

मुंगेर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को पुलिस लाइन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के पुलिस प्रेक्षक मयंक श्रीवास्तव ने विशेष बैठक की. जिसमें उन्होंने जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआईजी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के साथ ही सभी एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं अर्धसैनिक बलों के कंपनी कमांडर मौजूद थे. उन्होंने प्री पोल को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों से जहां अवगत कराया, वहीं पूरी इमानदारी के साथ चुनावी ड्यूटी करने का निर्देश दिया. चुनाव पूर्व गतिविधियां जैसे क्षेत्र में दबदबा, फरार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी, गैर-जमानती वारंटी की गिरफ्तारी, शराब बरामदगी, हथियार ज़ब्ती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सिर्फ मतदान केंद्र ही नहीं, वहां तक जाने वाले मार्ग में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्याप्त इंतजाम रहे, इसका विशेष ख्याल रखें. मतदाताओं को डराने-धमकाने जैसी सूचनाओं का सत्यापन करायें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. ताकि मतदाता भयमुक्त होकर वोट डाल सके. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो तैयारियां की गयी है. सुरक्षा में कोई त्रुटि नहीं रहे, इसलिए लगातार इसकी मॉनेटरिंग वरीय अधिकारी करें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का हमें शतप्रतिशत पालन कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है