मुंगेर विधानसभा चुनाव 2025 : मुंगेर से करेंगे हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की शुरुआत : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने फैसला किया है कि सरकार बनने के बाद जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे.

By AMIT JHA | November 2, 2025 5:48 PM

मुंगेर. राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने फैसला किया है कि सरकार बनने के बाद जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे. और इसकी शुरुआत मुंगेर से की जायेगी. उन्होंने मुंगेर बंदूक फैक्ट्री को चालू करने तथा टोपो लैंड की समस्या के समाधान का भी एलान किया. वे रविवार को मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने मुंगेर से राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, तारापुर से अरुण कुमार साह एवं जमालपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र तांती को विजयी बनाने का आह्वान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस प्रकार पानी जब स्थिर हो जाता है, तो पानी सड़ने लगता है, वही हाल बिहार की वर्तमान सरकार का हो गया है. चिकित्सा, शिक्षा चौपट है और सरकारी कार्यालयों में बिना घूस दिये कोई काम नहीं हो रहा है. थाना हो या ब्लॉक, सभी जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वे पिछली बार नहीं आ पाये, लेकिन आज आपलोगों से आर्शीवाद लेने आये हैं. हर जाति, मजहब व धर्म के लोग एकजुट हो जायें तथा महागठबंधन की सरकार बनायें. आपलोगों ने 20 साल उन्हें मौका दिया है. अब तेजस्वी को एक मौका देकर देखिये, जो काम 20 वर्षों में नहीं हुए, वे सभी 20 माह में होंगे. मंच पर उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को माला पहनाकर जनता का आर्शीवाद मांगा. मौके पर राजद के संजय पासवान, पंकज यादव, राजद नेत्री अर्चना रविदास, प्रमोद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है