नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
मतदान की शक्ति को पहचान कर आगामी 6 नवंबर को मतदान करें. एक सशक्त लोकतंत्र वही है.
हवेली खड़गपुर ———————————— विधानसभा चुनाव को लेकर प्रज्ञा टीम की ओर से मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर गायत्री परिवार के प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि जागरूक मतदाता देश के भाग्य विधाता है. अपने वोट की ताकत को पहचान कर अपने बिहार के विकास के लिए मतदान अवश्य करें. अपनी मतदान की शक्ति को पहचान कर आगामी 6 नवंबर को मतदान करें. एक सशक्त लोकतंत्र वही है. जहां हर नागरिक अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें और भारत को सशक्त बनाने के लिए मतदान जरूर करें. भारत को सशक्त बनाने के लिए मतदान जरूर करें. महिला पतंजलि जिला प्रभारी स्मिता देवी ने कहा की गांव, शहर, देश का विकास करने वाले को 6 नवंबर को मतदान करें. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. इस दौरान नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
