विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों का धर-पकड़ तेज, वाहन चालक व यात्री दोनों परेशान

वाहनों के इंतजाम के लिए वाहन मालिकों को वाहन जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 29, 2025 6:03 PM

मुंगेर जिले में तीन विधानसभा के लिए 1100 वाहनों की है आवश्यकता, सड़क पर उतरा परिवहन विभाग

मुंगेर

मुंगेर जिले के तीन विधानसभा में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित बूथों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन वाहनों के इंतजाम करने में जुट गया है. इसे लेकर गाड़ियों की धर-पकड़ तेज कर दिया गया है. क्योंकि प्रर्याप्त वाहनों के इंतजाम के लिए वाहन मालिकों को वाहन जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया है. लेकिन वाहनों की कमी दूर नहीं हुई और आवश्यकता पूरी करने के लिए परिवहन विभाग की पूरी टीम वाहनों के धर-पकड़ के लिए सड़क पर उतर गयी है.

1100 वाहनों का जिला प्रशासन को करना है इंतजाम

जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि फोर्स और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए जिले के तीन मुंगेर, जमालपुर व तारापुर विधानसभा चुनाव में 1100 वाहनों की आवश्यकता है. प्रत्येक विधानसभा के लिए 300-300 छोटे वाहन पीकअप, मैजिक व अन्य वाहन एवं 50-50 बड़े वाहन (बस) की आवश्यकता है. जिले में अर्धसैनिक बलों को प्रति कंपनी 2 बस, 2 ट्रक, 1 मैजिक एवं 1 पिकअप वहान दिया गया. अब तक चुनाव कार्य में लगे विभिन्न कोषांगों एवं पदाधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों में 150 से अधिक वाहन उपलब्ध कराये जा चुके हैं. वाहनों के लिए वाहन मालिकों को नोटिस भी भेजा गया है. बहुत से वाहन मालिक ने स्वीकृति भी प्रदान की है. बावजूद वाहनों की कमी को देखते हुए सड़कों पर परिवहन विभाग की टीम चुनाव कार्य के लिए वाहन जब्त करने के लिए निकल चुकी है. बुधवार को डीटीओ, एमवीआई, ईएसआई सहित पूरा का पूरा परिवहन विभाग की टीम सड़कों पर उतर कर वाहनों को जब्त करने में लगी हुई. बुधवार की शाम तक 50 से अधिक वहानों को चुनावी कार्य के लिए जब्त किया जा चुका था.

वाहनों की धर-पकड़ से कई वाहन मालिक परेशान

वाहनों की धर-पकड़ की रफ्तार सड़कों पर तेज होने से वाहन मालिक के साथ ही यात्री परेशान है. बुधवार को जिले के एनएच-80, एनएच-333, एनएच-333बी सहित प्रमुख मार्ग में परिवहन विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव के लिए वाहन जब्त करने की अभियान को तेज कर दिया है. जिसके कारण मैजिक, पिकअप सहित अन्य यात्री वाहनों के मालिक व चालकों में हडकंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है