15 निर्मित व आठ अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चार कारीगर फरार

हेमजापुर थाना क्षेत्र के गंगा पार फरदा दियारा में शनिवार की शाम मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 12, 2025 6:47 PM

फरदा दियारा में संचालित हो रही थी मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने की कार्रवाई

मुंगेर. हेमजापुर थाना क्षेत्र के गंगा पार फरदा दियारा में शनिवार की शाम मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस कार्रवाई में 15 निर्मित पिस्टल, आठ अर्धनिर्मित पिस्टल एवं 15 मैगजीन सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हथियार बनाने वाले चार कारीगर पुलिस के सामने गंगा के पानी में उतर कर एवं काश के जंगल से फरार हो गये.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार की शाम एक व्यक्ति हथियारों की डिलेवरी देने के लिए जा रहा है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम जब लगमा बस स्टैंड पहुंची तो एक व्यक्ति ने झोला लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे पकड़ कर जब थैले की तलाशी ली, तो उससे 15 निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित बरामद हुआ. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जो हेमजपुार थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला निवासी हरखित महतो के पुत्र जामा महतो उर्फ जमादार महतो है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाव से गंगा पार कर फरदा दियारा में छापेमारी की, जहां चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. वहां सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रौशन यादव को गिरफ्तार किया, जबकि हथियार बनाने वाले सभी कारीगर गंगा और काश के जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने वहां से चार बेस मशीन, आठ अर्धनिर्मित पिस्टल, एक हैंड बेस मशीन सहित बड़ी संख्या में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. एसपी ने बताया कि फरार चारों लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है