आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, सात घायल

घटना के बाद से गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है.

By BIRENDRA KUMAR SING | November 10, 2025 7:14 PM

धरहरा

लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के आजीमगंज गांव में सोमवार की दोपहर आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां से एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडा चलने लगा. जिसमें एक पक्ष से पैरू बिंद, श्याम बिंद, दीपक कुमार तथा सचिन कुमार जख्मी हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से चंदन यादव, उदय यादव और अभिषेक यादव घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए सीएचसी धरहरा में भर्ती कराया गया. जिसमें से पेरू बिंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. एक पक्ष के श्याम बिंद ने बताया कि बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन में वोट डालने की बात को लेकर उनलोगों से विवाद था. सोमवार को बिट्टू व अन्य लोगों ने खेत में पानी बहाने का बहाना बनाकर उन पर हमला कर दिया. वहीं दूसरी ओर उदय यादव ने बताया कि धान के खेत में पानी बहाने को लेकर रोकने पर श्याम बिंद व अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की. इधर मारपीट की घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित लोगो के विरुद्ध कारवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है