सजुआ में शराब की डिलेवरी देने जा रहा दो शराब तस्कर गिरफ्तार, वेंगनार वाहन जब्त

पुलिस बलों के साथ सजुआ-असरगंज मुख्य मार्ग में एक वेंगनार वाहन को रोक कर तलाशी ली.

By ANAND KUMAR | September 4, 2025 8:25 PM

असरगंज ———————— असरगंज-सजुआ मुख्य मार्ग में बुधवार की देर शाम पुलिस ने एक वेंगनार मारूति वाहन से दो बोरा में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की. साथ दो मारूति वाहन को जब्त करते हुए दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि एक मारुति वेंगनार कार खड़गपुर की ओर से सजुआ गांव की तरफ जा रही थी. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि कार में भारी मात्रा में शराब है, जिसे सजुआ गांव में डिलेवरी किया जाना है. इसी सूचना पर सबइंस्पेक्टर नेहा कुमारी एवं गश्ती कर रहे शंभू कुमार पासवान ने पुलिस बलों के साथ सजुआ-असरगंज मुख्य मार्ग में एक वेंगनार वाहन को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में वाहन से दो बोरा में 48-48 पैकेट लगभग 57.60 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया. साथ वाहन पर सवार शराब तस्कर तारापुर थाना क्षेत्र के अफजलनगर खुदिया गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र सचिन कुमार एवं वाहन चालक सचिता कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही वेंगनार वाहन संख्या बीआर1एफ-0787 को भी जप्त किया गया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष हसीब ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि वाहन को भी जब्त कर लिया गया. मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी लागू है. बावजूद लोग इस अवैध कारोबार को जमकर अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है