खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग एनएच-333 पर गंगटा जंगल में घंटों तक लग रहा महाजाम

खड़गपुर-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 333) पर गंगटा जंगल के समीप इन दिनों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By AMIT JHA | November 2, 2025 7:48 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 333) पर गंगटा जंगल के समीप इन दिनों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बारिश के बाद सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो गयी है. जिससे आए दिन वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और राहगीरों को कई-कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ता है. रविवार को भी जाम से लोग परेशान रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि दोपहिया वाहन चालकों को गड्ढों से बचते हुए निकलना मुश्किल हो जाता है. बरसों से लंबित पड़े सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की मांग अब लोगों के सब्र का बांध तोड़ रही है. बताया जाता है कि इस मार्ग का चौड़ीकरण और नवनिर्माण कार्य की परियोजना कई वर्ष पूर्व स्वीकृत हुई थी, परंतु अबतक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों भारी वाहन, बसें और निजी गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे सड़क पर गड्ढे और भी गहरे हो गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने संबंधित विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. वहीं नियमित रूप से आवागमन करने वाले यात्रियों ने बताया कि बरसात के दिनों में यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है