थाईलैंड के अरुण मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

थाईलैंड के अरुण मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

By BIRENDRA KUMAR SING | September 30, 2025 10:51 PM

मुंगेर. बरियारपुर प्रखंड के गंगा तट पर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर कल्याणपुर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया. इस बार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अवस्थित अरूण मंदिर की तर्ज पर यहां भव्य दुर्गा पंडाल का बनाया गया है. जबकि यहां पर कैलाश पर्वत तैयार किया गया है, जिस पर विशालकाय भगवान शिव की आकृति लगाया गया है.

150 फीट ऊंचा व 130 फीट चौड़ा है पंडाल

बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर कल्याणपुर में हर वर्ष देश-विदेश के प्रसिद्ध स्थानों की तरह दुर्गा पंडाल को स्वरूप दिया जाता है. इस बार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अवस्थित अरूण मंदिर की तर्ज पर यहां दुर्गा पंडाल का निर्माण कराया गया है. पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने पिछले दो माह से इसे बनाने में जुटे हुए थे. यह पंडाल लगभग 150 फीट ऊंचा व 130 फीट चौड़ा है. इसके निर्माण में दो करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है.

100 फीट के ऊंचे कैलाश पर विराजमान है भगवान शिव

पंडाल के साथ-साथ गंगा तट पर 100 फीट ऊंचा कैलाश पर्वत बनाया गया है. जिस पर भव्य महादेव की प्रतिमा विराजमान है. कलाकारों ने काफी मेहनत और लगन से पंडाल, कैलाश पर्वत और भगवान शिव की प्रतिमा बनाया है. पंडाल, कैलाश पर्वत और भगवान शिव की प्रतिमा के साथ ही शीशे की नक्काशी और एलईडी गेट तैयार किया गया है. इतना ही नहीं मधुबनी पेंटिंग से इसे सजाया गया है. जिसे देखने के लिए जिले के साथ अन्य जिले से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कल्याणपुर पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं दुबई की एक प्रसिद्ध कंपनी द्वारा लेजर शो का भी आयोजन किया जा रहा है. जो श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा आकर्षण है.

—————————————————

सेल्फी लेने की लगी है होड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो व तस्वीर

मुंगेर.

गंगा तट पर अवस्थित बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शाम होने के बाद तो इतनी भीड़ यहां जुट रही है कि पग रखने तक की जगह नहीं मिलती है. यहां आने वाले हर श्रद्धालु खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे है. कोई अरूण मंदिर के थीम पर आधारित पंडाल के सामने तो कोई कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान भोलेनाथ के साथ सेल्फी ले रहे है. फोटो और वीडियो बनाकर श्रद्धालु सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे है. जिसके कारण यहां का आकर्षण देश और दुनिया के लोग देख रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है