थम गया चुनाव प्रचार का शोर, कल मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर विधान सभा में होगा मतदान

समर्थकों के साथ रोड शो कर वोटरों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

By AMIT JHA | November 4, 2025 6:31 PM

मुंगेर

———————–

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर गुरूवार को होगा. इसे लेकर मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. पहले चरण में मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में चुनाव होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपनी पुरी ताकत झाेंक दी. कहीं रोड शो किया गया तो कहीं जनसंपर्क अभियान चलता रहा.

प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत

पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया. प्रत्याशियों ने पूरे दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. जनसभाएं और रोड शो किए. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. तारापुर विधानसभा के संग्रामपुर प्रखंड के नवगाय दुर्गा स्थान के मैदान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वोटरों को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करने का काम किया. वहीं एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर वोटरों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जबकि महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अरूण साह एवं जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ संतोष कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया. इधर जमालपुर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर वोटरों को गोलबंद किया. वहीं एनडीए के जदयू प्रत्याशी नचिकेता एवं महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र तांती ने अपने समर्थकों एवं पार्टी नेताओं के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया. मुंगेर विधानसभा में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के पक्ष में भाजपा और एनडीए घटक दलों के नेताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर बाजार का भ्रमण कर मतदाताओं को गोलबंद किया. जबकि जनसुराज उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. जबकि महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ जमकर चुनाव प्रचार किया.

—————————————————–

बॉक्स

—————————————————

थमा चुनाव का शोर, बूथ मैनेजमेंट में जुटे प्रत्याशी व समर्थक

मुंगेर :

चुनावी शोर थमते ही प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट के काम में जुट गये है.

अब सियासी दलों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी घर-घर संपर्क में जुटे हैं. साथ ही प्रत्याशी व उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट में लगे हैं. हालांकि प्रचार-प्रसार अभियान के क्रम में प्रत्याशी व उनकी कोर टीम यह तय कर चुकी है कि किस बूथ पर किसे पोलिंग एजेंट बनाया जायेगा तथा किस बूथ पर मतदताओं को पहुंचाने में कौन-कौन से कार्यकर्ता काम करेंगे. मतदान के दिन किस कार्यकर्ता की क्या भूमिका होगी. प्रशासनिक स्तर पर समन्वय का काम कौन देखेंगे तथा पंचायतवार मतदान के निगरानी की जिम्मेदारी कौन संभालेंगे.

—————————————————————–

बॉक्स्

——————————————————————–

बाहरी गए शहर से बाहर, मतदाताओं को मनाने में जुटी स्थानीय टीम

मुंगेर :

प्रत्याशियों के समर्थन में शहर से लेकर गांव तक में डेरा जमाए बाहरी लोगों ने चुनाव प्रचार थमते ही वापसी की राह पकड़ ली. कई दिन से शहर के होटलों के अधिकतर कमरे मंगलवार को खाली हो गये. अब स्थानीय टीम अपनी कार्ययोजना के क्रियान्वयन में जुट गई है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही जिले में बाहरी लोगों की आवाजाही शुरू हो गई थी. शहर के सभी होटलों के अधिकतर कमरे बुक हो गए थे. अन्य स्थानों पर भी बाहरी लोगों का ठिकाना बन गया था. भले ही इन लोगों ने जिले में आने का कारण कुछ और बताया था, लेकिन असली मकसद तो अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करना था. यह लोग अपने स्तर से प्रचार में जुटे रहे. मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थमते ही इन बाहरी लोगों ने वापसी का रास्ता पकड़ लिया. इधर स्थानीय कार्यकर्ताओं टोली बना कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी की ओर से इसकी निगरानी और मतदाताओं को मनाने का काम शुरू कर दिया है. यह कार्य चुनाव के दिन 6 नवंबर तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है