खंती के हमले से घायल वृद्ध की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर में बुधवार की शाम मामूली विवाद में खंती के हमले से घायल 65 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी
मुंगेर
. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर में बुधवार की शाम मामूली विवाद में खंती के हमले से घायल 65 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया. मृतक दुलारपुर निवासी 65 वर्षीय नंदकेसर मंडल के बड़े पुत्र राम कुमार मंडल ने बताया कि उनके पिता बुधवार की शाम गांव में ही चुनाव को लेकर एक राजनीतिक पार्टी की ओर से मतदाता पत्र बांट रहे थे. इसी दौरान घर पर उनके पड़ोसी बेचन मंडल के परिवार की महिलाओं से उनके परिवार की महिलाओं का विवाद हो गया. महिलाओं के बीच हो रहे विवाद की सूचना मिलने के बाद उनके पिता घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बेचन मंडल के पुत्र ओकील मंडल और गुलशन मंडल ने उनके पिता को गांव के मुख्य सड़क पर ही खंती से बुरी तरह मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद सूचना पर सभी वहां पहुंचे और पिता नंदकेसर मंडल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हवेली खड़गपुर ले गये. जहां से उनके पिता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में गुरूवार की सुबह पांच बजे उनके पिता की मौत हो गयी. रामकुमार मंडल ने बताया कि उनके और पड़ोसी के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था. इधर, नंदकेसर मंडल की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि नंदकेसर मंडल खेती करते थे. जबकि उन्हें दो पुत्र रामकुमार मंडल और श्याम कुमार मंडल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
