पहली बार डोली पर निकलेंगी मुंगेर की बड़ी काली मां की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा

सदर प्रखंड में कुल 105 माता काली की प्रतिमा स्थापित का पूजा-अर्चना की जाती है.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 19, 2025 8:16 PM

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज खुलेंगी मां काली का पट

मुंगेर

मुंगेर जिले में काली पूजा धूमधाम के साथ मनाने की परंपरा रही है. इस बार भी काली पूजा की तैयारी जोरों पर की गयी है. सोमवार की शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगा. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को जुटेंगे. पंडालों को आकर्षक अंदाज से सजाया-संवारा गया है. इधर पहली बार मुंगेर में बड़ी काली मां की प्रतिमा डोली पर उठेगी और प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकलेंगी. जिसकी तैयारी पूजा समिति द्वारा की गयी है.

आज खुलेगा माता का पट, उमड़ेंगी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंगेर शहर और सदर प्रखंड में कुल 105 माता काली की प्रतिमा स्थापित का पूजा-अर्चना की जाती है. शहर के लल्लूपोखर में बड़ी काली मां की प्रतिमा स्थापित है. वहीं बेकापुर दो नंबर में छोटी काली प्रतिमा स्थापित की जाती है. 20 अक्तूबर सोमवार दीपावली की शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. पट खुलते ही पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ेंगी. पूजा समितियों ने भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यापक रूप से स्वयं सेवकों को तैनात किया है.

पूजा पंडाल लोगों को कर रहा आकर्षित

पूजा पंडाल को पूजा समितियों की ओर से आकर्षक अंदाज में संजाया गया है. प्रतिमा स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. जबकि पंडाल में बेहतरीन लाइटिंग का प्रबंध किया गया है. बाजार में विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई. आकर्षक रोशनी और भव्य सजावट से सजाया गया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

बम काली बनी हुई आकर्षण का केंद्र

शहर में बम काली स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. गांधी चौक पर सड़क किनारे बम काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है जहां उसके अलग-बलग दो अन्य बम काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है. गांधी चौक पर सड़क किनारे 1972 से ही बम काली स्थापित की जाती है. मुंगेर शहर में एक ही स्थान के इर्द-गिर्द कुल तीन बम काली प्रतिमा स्थापित की गयी. कहीं माता काली प्रतिमा 30 फीट से अधिक है तो कहीं पर 40 फीट उंची बम काली की प्रतिमा है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. उधर से गुजरने वालों का ध्यान अनायास ही बम काली पर पड़ जाती है. जो सिर झुका का प्रमाण किये बिना आगे नहीं बढ़ते है.

पहली बार डोली पर उठेगी बड़ी काली मां की प्रतिमा

मुंगेर में बड़ी काली पूजा समिति द्वारा नई परंपरा की शुरूआत की जा रही है. बड़ी दुर्गा महारानी की तर्ज पर इस बार माता की प्रतिमा डोली पर उठेंगी. कहारों के कंधों पर मां की डोली उठेंगी और प्रतिमा शोभा यात्रा पूरे शहर में डोली पर घुमते हुए विसर्जन स्थल सोझी घाट पहुंचेगी. विदित हो कि बेलन बाजार धोबी टोला एवं बेकापुरा दो नंबर में स्थापित छोटी काली की प्रतिमा पहले से ही डोली पर उठ रही है.

—————————————————–

बॉक्स्

——————————————————–

हसनपुर काली प्रतिमा पर सबकी रहती है नजर

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना का दौर दशकों से चला आ रहा है. जिस पर जिले के सभी 104 काली पूजा समितियों की नजर रहती है. जब तक हसनपुर की काली महरानी स्थान से नहीं निकलती है और सीताकुंड से मां काली की प्रतिमा आरती लगने के बाद हसनपुर इमली गाछ मोड़ पर नहीं पहुंच जाती है, तब तक शहर की प्रतिमा जहां रहती है वहीं पर खड़ी रखी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है