अगले तीन दिनों तक जिले में होगी बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

अगले तीन दिनों तक लगातार रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है

By BIRENDRA KUMAR SING | October 5, 2025 6:56 PM

मुंगेर

यूं तो मानसून का सीजन समाप्त हो चुका है, लेकिन पिछले कई दिनों से मुंगेर में कभी रात तो भी दोपहर व शाम में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण दुर्गा पूजा के त्यौहार का उत्साह लोगों का कम हो गया. लेकिन अभी भी बारिश टला नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी.

मौसम विभाग ने जारी कर रखा है येलो अलर्ट

रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाया रहा. जिसके कारण सूर्य का दर्शन नहीं हो सका. लेकिन बूंदाबांदी तक ही हुई. मौसम विभाग की माने तो रविवार की रात तेज गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. जबकि अगले तीन दिनों तक लगातार रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो सकती है. इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. उसने मुंगेर में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. जबकि अन्य कई जिलों के साथ ही मुंगेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि खराब मौसम के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. खासकर खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है