दीपावली एवं काली पूजा को लेकर शहर से गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे.
– गश्ती के साथ ही पैदल व मोटर साइकिल गश्ती का किया गया विशेष इंतजाम मुंगेर दीपावली एवं काली पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे लेकर जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है. इन त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. जो मेला और प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर गतिविधि पर सजग निगरानी रखेंगे और अप्रिय गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में दीपावली व काली पूजा संपन्न कराने को लेकर 300 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी के नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जबकि स्थायी व अस्थाई नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे. उन्होंने बताया कि वाहनों से गश्ती के साथ ही पैदल गश्ती व मोटर साइकिल गश्ती का इंतजाम किया गया है. शहर के 9 प्वाइंड को चिह्नित किया गया है. जहां शाम के समय पैदल गश्ती की जायेगी. काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान वीडियोग्राफी कराने के साथ ही ड्राेन से निगरानी की जायेगी. उन्होंने बताया कि हसनपुर काली को लेकर विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. हसनपुर इमली गाछ चौक, रामधान, शीतलपुर चौक से लेकर सीताकुंड तक प्रतिमा शोभा यात्रा के दौरान चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जबकि अर्धसैनिक बलों के साथ रैपिड एक्सन फोर्स की तैनाती रहेंगी. सीताकुंड मार्ग में घरों के छतों पर भी पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने आम जनता से अपील किया कि अफवाह, सोशल मीडिया पर भाईचारा बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ध्यान न दे और उसका सत्यापन पुलिस से करें. उन्होंने कहा कि असमाजिक व उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी एक टीम नजर रख रही है. विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
