स्नातक सेमेस्टर-4 परीक्षा के एक माह बाद जारी हुआ सेमेस्टर-3 का रिजल्ट

सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा संपन्न होने के एक माह बाद विश्वविद्यालय को पिछले सेमेस्टर-3 का रिजल्ट जारी करना याद आया है.

By AMIT JHA | November 2, 2025 6:24 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय भले ही उच्च शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा हो, लेकिन मुंगेर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के सत्रों का हाल यह है कि सीबीसीएस के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा संपन्न होने के एक माह बाद विश्वविद्यालय को पिछले सेमेस्टर-3 का रिजल्ट जारी करना याद आया है. अब ऐसे में सेमेस्टर-4 का रिजल्ट विद्यार्थियों को कब मिलेगा, इसका केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है. बता दें कि एमयू द्वारा 9 से 20 सितंबर तक सीबीसीएस के पहले सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा संपन्न की गयी, जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय ने इसी सत्र के सेमेस्टर-3 की परीक्षा 26 मार्च को ही आरंभ की थी, जो अप्रैल माह में पूरा किया गया, लेकिन एमयू द्वारा सेमेस्टर-3 की परीक्षा के नौ माह बाद तथा सेमेस्टर-4 की परीक्षा के एक माह बाद इस सत्र के सेमेस्टर-3 का रिजल्ट जारी किया गया है. अब ऐसे में 9 से 20 सितंबर तक संपन्न हुए स्नातक सेमेस्टर-4 का रिजल्ट एमयू के विद्यार्थियों को कब तक मिलेगा, इसका केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है. हद तो यह है कि सीबीसीएस का सत्र सरकार द्वारा विशेष रूप से सेमेस्टर के रूप में आरंभ किया गया, ताकि सत्रों को नियमित किया जा सके. साथ ही विद्यार्थी अपने सामान्य विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों को भी पढ़ सके, लेकिन एमयू में सत्रों की लेटलतीफी का हाल यह है कि एक सेमेस्टर की परीक्षा होने के बाद पहले के सेमेस्टर का रिजल्ट विद्यार्थियों को मिल रहा है. हालांकि अब विश्वविद्यालय इस सत्र के विद्यार्थियों के सेमेस्टर-5 में शामिल इंटर्नशिप को लेकर तैयारी कर रहा है, लेकिन एमयू के विलंब से चल रहे सत्र विद्यार्थियों के लिए परेशानी को बढ़ा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है