चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, डीएम व एसपी लगाते रहे गश्त
मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में मतदान की प्रक्रिया सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया
मुंगेर.
मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में मतदान की प्रक्रिया सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. एक ओर जहां जिलाधिकारी निखिल धनराज व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद लगातार तीनों विधानसभा के सैकड़ों मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर मतदाताओं से पूछताछ की तथा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदान केंद्र पहुंच कर वहां चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आमजन को सहयोग करते हुए भयमुक्त माहौल में मतदान को को संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर यदि किसी भी तरह की कोई शिकायत अथवा कोई परेशानी सामने आए तो इसकी सूचना शीघ्र नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराएं अथवा सीधे उनसे संपर्क कर जानकारी दें. उन्होंने अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से कहा कि मतदान प्रतिशत तथा पीआरओ एप पर की जाने वाली सभी एंट्री को ससमय पूर्ण करें.भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सल प्रभावित व दियारा क्षेत्र में मतदान संपन्न
मुंगेर.
मुंगेर विधानसभा के गंगा पार दियारा क्षेत्र में 13 और तारापुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित भीमबांध व पेसरा में सात मतदान केंद्रों पर मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीम बांध स्थित नक्सल प्रभावित बूथ पर 20 सालों के बाद भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराया गया. स्थानीय लोगों ने इसे जिला प्रशासन की अभूतपूर्व सफलता बताई तथा कहा कि आज जिला व पुलिस प्रशासन की बदौलत 20 सालों के बाद हम लोगों ने अपने मतदान केंद्रों पर मतदान किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने में सफल रही है. इस बार के विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र भीमबांध पर स्थानीय लोगों द्वारा भयमुक्त माहौल में मतदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
