राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी

सामान्य प्रेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष शुक्रवार को ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 24, 2025 7:10 PM

मुंगेर. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष शुक्रवार को ईवीएम का विधानसभा क्षेत्रवार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. मौके पर 164 तारापुर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा, 165 मुंगेर के एस श्रीधर एवं 166 जमालपुर विधानसभा के सेलवा जे मुख्य रूप से मौजूद थे. समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षकों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष तीनों मुंगेर, तारापुर व जमालपुर विधानसभा के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ. द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनजेमेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से की गयी. द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य पूर्ण होने के उपरांत मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची तथा सुरक्षित ईवीएम की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ साझा की गयी. यह ईवीएम मतदान के दिन संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लायी जायेंगी. विदित हो कि इस प्रक्रिया में प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ईवीएम को रेंडम रूप से मतदान केंद्रवार आवंटित किया जाता है, तत्काल मतदान केंद्र आवंटन के बाद शेष बचे ईवीएम एवं वीवी पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है. सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाता है. प्रेक्षकों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए किया गया है, जिससे राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है