मतदाता जागरूकता को लेकर स्काउट-गाइड ने निकाली रैली
रविवार को प्रसंडो स्थित भारत स्काउट और गाइड सहायक कार्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत रैली निकाली गयी एवं मानव शृंखला बनाया गया.
हवेली खड़गपुर. रविवार को प्रसंडो स्थित भारत स्काउट और गाइड सहायक कार्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत रैली निकाली गयी एवं मानव शृंखला बनाया गया. साथ ही साथ सभी स्काउट और गाइड ने सामूहिक शपथ लेते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने मतदाता को जागरूक करने के प्रति नारे लगाते हुए पहले मतदान, फिर जलपान, चुनाव का पर्व मनाना है, मतदाता को जगाना है के नारे लगाये. जिला सचिव कुंदन कुमार व जिला संगठन आयुक्त रामविलास कुमार के नेतृत्व में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छह नवंबर को भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक द्वारा पीडब्ल्यूडी बूथ पर वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को मदद करेंगे. जिसके लिए चुनाव आयोग के आदेशानुसार सभी केंद्र पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान स्काउट और गाइड के कैडटों ने क्षेत्र में मार्च कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. साथ ही मानव शृंखला बनाकर उसमें विधानसभा चुनाव 2025 प्रदर्शित किया. मौके पर सुमन कुमार, रवि रंजन राज, अनीश कुमार, सक्षम रजक, अनुज कुमार, रिया कुमारी, श्लोका भारती, मीनाक्षी, अंशु आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
