28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार कॉलेज व पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट खोलने का युवा मंत्रालय को एमयू ने भेजा प्रस्ताव

कुलपति प्रो. संजय कुमार के मार्गदर्शन में चार कॉलेज तथा पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट खोलने को लेकर युवा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय अब अपने राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का विस्तार करने में लग गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने युवा मंत्रालय को अपने चार कॉलेज तथा पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट खोलने का प्रस्ताव भेजा है. जिसके लिये स्वीकृति मिलने के बाद चार कॉलेज व पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट खोले जायेंगे.

एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पीजी विभाग आरंभ हुये चार वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अबतक पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट नहीं खुल पाया है. जबकि वर्तमान में एमयू के चार कॉलेजों में भी एनएसएस का संचालन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार के मार्गदर्शन में चार कॉलेज तथा पीजी विभाग में एनएसएस यूनिट खोलने को लेकर युवा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव के साथ एनएसएस यूनिट के लिये प्रोग्राम अधिकारी के नाम की सूची भी भेजी गयी है. मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के पश्चात एनएसएस यूनिट आरंभ किया जायेगा.

पहले चरण में पीजी विभाग में खुलेगा एक एनएसएस यूनिट

एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक 1 हजार विद्यार्थियों पर एनएसएस का एक यूनिट खोला जाना है. ऐसे में वर्तमान में मंत्रालय को पीजी विभाग के लिये केवल एक एनएसएस यूनिट खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके बाद विद्यार्थियों के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एनएसएस यूनिट खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि पीजी विभाग के अतिरिक्त जिन चार कॉलेज में एनएसएस यूनिट खोलने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है. उसमें डा. अरविंद कुमार विमला कॉलेज, विशनपुर, जमुई, जमुई बीएड कॉलेज, जमुई, सरस्वती एकलव्य कॉलेज, जमुई तथा श्रीमति गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज, जमुई शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub