संवेदनशील मतदान केंद्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक
विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में विशेष बैठक बुलाई गयी
मुंगेर.
विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में विशेष बैठक बुलाई गयी. जिसमें सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षकों ने मतदान व मतगणना को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से मतदान और मतगणना को लेकर जिले मे की गयी सभी तैयारियों से अवगत कराया. सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों ने बारी-बारी से विधानसभावार जानकारी हासिल किया. प्रेक्षकों ने तीनों विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सुविधा उपलब्ध रखे इसका ख्याल रखे. चूंकि मुंगेर जिले में कई संवेदनशील क्षेत्र हैं, इसलिए मतदान केंद्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक है. सभी बूथों पर पूरे मतदान अवधि का वेबकाॅस्टिंग होना है, इसको लेकर वहां संसाधनों की समुचित व्यवस्था करें. प्रेक्षकों ने कहा कि लोकसभा में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, इसलिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने मतदाता जागरूकता पर फोकस करें. मतदान छठ पर्व के तुरंत बाद होना है तो इस दौरान ज्यादातर वैसे मतदाता भी अपने-अपने घर आए हैं, जो बाहर रहते हैं. उन्हें मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष मुहिम चलायें. 164 तारापुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को दिए जाने वाले वाहनों अथवा अन्य सामग्रियों को सुरक्षित मतदान केंद्रों पर पहुंचाने के लिए सुरक्षा गार्ड के साथ ही सही वाहनों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. प्रेक्षक द्वारा 17सी पर भी विशेष फोकस करने तथा उस पर सही से कार्य करने के निर्देश दिया गया. पुलिस प्रेक्षक द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित सभी क्षेत्रों में रात्रि गश्ति बढ़ाने एवं विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य गतिविधियों पर मुहिम तेज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
