धरहरा थाना पुलिस व सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

प्रखंड थाना पुलिस और सुरक्षा बल सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को प्रखंड में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By AMIT JHA | November 2, 2025 8:24 PM

धरहरा. बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड थाना पुलिस और सुरक्षा बल सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को प्रखंड में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, एएसआई विनोद कुमार एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने धरहरा के कई बूथों का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना, आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही लोगों को निर्भिक होकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर भी फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहनों के कागजात सहित वाहनों में रखे सामानों की भी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है. चुनाव में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है