जमालपुर शहर में सोशल डिस्टेंसिंग को बाय-बाय कर रहे लोग

डेढ़ महीने पहले रेल नगरी जमालपुर में कोरोना ने दस्तक दिया था तो 22 मार्च के बाद से लॉक डाउन लगाया गया, जो 31 मई तक जारी रहा. परंतु ढाई महीना बीतने के बावजूद शहरवासियों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ याद हो पाया और न ही शहरवासी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के प्रति जागरूक हो पाए

By Prabhat Khabar | June 8, 2020 5:40 AM

जमालपुर : डेढ़ महीने पहले रेल नगरी जमालपुर में कोरोना ने दस्तक दिया था तो 22 मार्च के बाद से लॉक डाउन लगाया गया, जो 31 मई तक जारी रहा. परंतु ढाई महीना बीतने के बावजूद शहरवासियों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ याद हो पाया और न ही शहरवासी अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के प्रति जागरूक हो पाए. यही कारण है कि अनलॉक एक आरंभ होने के बावजूद बाजारों में आपाधापी मची रहती है.

खरीदारी के बीच नहीं हो पाता सामाजिक दूरी का पालनजमालपुर बाजार का कुछ हिस्सा प्रशासनिक रजामंदी से खुला हुआ है तो कुछ हिस्से को स्थानीय दुकानदार अपनी मर्जी से खोल रहे हैं. इस दौरान विभिन्न दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. हालांकि कई दुकानों के बाहर चूने का सर्किल बनाकर ग्राहकों के लिए सामाजिक दूरी का संकेत दिया गया है. परंतु व्यवहार में ऐसा कुछ नहीं है. इतना ही नहीं लगभग 70% दुकानों के बाहर इस प्रकार के सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कोई निशान नहीं बनाए गए हैं.

सबसे बड़ी बात है कि पूरे सदर बाजार क्षेत्र को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके कारण चौक चौराहे पर पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है परंतु यह जवान भी कुछ करने की स्थिति में नहीं है.दर्जनों व्यक्ति बगैर मास्क लगाए फिरते हैं बाजार मेंकंटोनमेंट जोन वाली निचली सड़क या सदर बाजार से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर सामान्य दिनों की तरह चहलकदमी आरंभ हो गई है. मुसीबत इस बात की है कि इस सड़क से गुजरने वाले दर्जनों व्यक्ति ऐसे दिखाई पड़ते हैं जो बगैर मास्क के ही चहल कदमी कर रहे होते हैं.

मार्च के अंतिम सप्ताह से ही लोगों को मास्क पहने की जरूरत बताई गई है परंतु कई लोग इस जरूरत की अहमियत को नहीं समझते हैं यही कारण है कि बाजार खुलने के समय बड़ी संख्या में बगैर मास्क पहने ही लोग नजर आ जाए तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं. इतना ही नहीं ऑटो या ई-रिक्शा से चलने वाले कई लोग भी बगैर मास्क लगाए नजर आते हैं.

इस संबंध में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने बताया कि सड़क पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क लगाकर नहीं चलने वालों के विरुद्ध प्रशासन को दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए, इतना ही नहीं लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाकर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आने की जरूरत है.

कहते हैं अंचल अधिकारीइस संबंध में अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्य की भी जिम्मेवारी है, पिछले ढाई महीने से लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. लोगों को इन बातों के लिए स्वयं जागरूक होना होगा देश दुनिया की स्थिति को देखते हुए जमालपुर के लोगों को भी सामाजिक दूरी का अनुपालन करना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version