मुंगेर जिला में खुला नामांकन का खाता, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने कटाया एनआर
जदयू के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने निर्दलीय के लिए रूप में एनआर कटाया है.
मुंगेर
————————मुंगेर जिले में सोमवार को चौथे दिन नामांकन का खाता खुला. जिसमें जमालपुर विधानसभा से एक मात्र व्यक्ति ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसी विधानसभा से कुल पांच एनआर कटाये गये हैं. पूर्व मंत्री सह जदयू नेता शैलेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाजिर रसीद कटाया है.
मुंगेर विधानसभा से पांच लोगों ने कटाया एनआर
मुंगेर विधानसभा से नामांकन के चौथे दिन सोमवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. लेकिन सोमवार को पांच लोगों ने एनआर कटाया. जिन लोगों ने एनआर कटाया है, उसमें बरियारपुर कल्याणपुर के दिलीप कुमार, वासुदेवपुर रायसर के राणा रणजीत कुमार, जुबली बेल चौक बेकापुर के राजा केशरी, ढोलपहाड़ी अमैया असरगंज के संतोष कुमार मंडल एवं नगर परिषद जमालपुर के विकास कुमार आर्या शामिल हैं.
जमालपुर विधानसभा में खुला नामांकन का खाता
जमालपुर विधानसभा से नामांकन के चौथे दिन सोमवार को नामांकन का खाता खुल गया. सदर अनुमंडल कार्यालय में जमालपुर विधानसभा के लिए बने नामांकन कक्ष में रवि कुमार अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इधर कुल पांच लोगों ने सोमवार को इस विधानसभा के लिए नाजिर रसीद कटाया है. जिसमें जदयू के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने निर्दलीय के लिए रूप में एनआर कटाया है. जिससे स्पष्ट हो गया कि जदयू से टिकट नहीं मिलने पर वे जमालपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे. जबकि नचिकेता ने जदयू प्रत्याशी के रूप में एनआर कटाया है. इसके अलावे सिंघिया के धीरज कुमार, धरहरा के कामेश्वर राम एवं नयाटोला फरदा के मृत्युंजय कुमार सिंह ने एनआर कटाया है.
नहीं हुआ नामांकन, कटे दो एनआर
सोमवार को तारापुर विधानसभा से भी एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. लेकिन दो लोगों ने नाजिर रशीद कटाया है. जिसमें बसपा से मासूमगंज निवासी कैलाश दास के पुत्र आशीष आनंद एवं संग्रामपुर प्रखंड के सरकटिया गांव निवासी सृष्टि राज की पत्नी प्रियंका चौहान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
