एनजीओ के सफाईकर्मियों को अगले माह से मिलेंगा साबुन

चुनाव समाप्त होने के बाद जो पहली बोर्ड की बैठक होगी उसमें आपकी मांगों को रखा जायेगा.

By BIRENDRA KUMAR SING | October 17, 2025 6:56 PM

नगर आयुक्त व सफाई कर्मचारी संघ के बीच वार्ता में मांगों पर हुई चर्चा मुंगेर सफाईकर्मियों द्वारा मांगों को लेकर 21 अक्तूबर से हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसको लेकर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित और सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को वार्ता हुई. जिसमें मांगों के बिंदुओं पर जहां चर्चा हुई. वहीं एनजीओ के सफाईकर्मियों को अगले माह से साबुन देने का निर्णय लिया गया. वार्ता के दौरान अंतर वेतन का भुगतान, स्थायी व दैनिक कर्मचारियों को वर्दी भत्ता का भुगतान करने, अनुकंपा पर बहाली सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अभी आदर्श आचार संहिता लागू है, चुनाव समाप्त होने के बाद जो पहली बोर्ड की बैठक होगी उसमें आपकी मांगों को रखा जायेगा. जबकि एनजीओ के सफाई कर्मियों को अगले माह से साबुन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. वार्ता में सिटी मैनेजर नवनीत कुमार, सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है