एमयू मुख्यालय व विभिन्न कॉलेजों में आयोजित किये गये वंदे मातरम सामूहिक गायन

वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूर्ण होने को लेकर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | November 7, 2025 6:14 PM

वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी, विद्यार्थी व शिक्षक

मुंगेर. वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूर्ण होने को लेकर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय सहित विभिन्न कॉलेजों में वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए.

एमयू के सिंडिकेट हाॅल में वंदे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने की, जबकि कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ा हुआ है. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत सबसे पहले उनके उपन्यास आनंदमठ में प्रकाशित हुआ था. इस गीत की रचना 1870 के दशक में हुई थी और यह 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में पहली बार गाया गया था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम को विभिन्न रूपों में पूरे वर्ष आयोजित किया जाएगा. मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय मांझी, कर्मी गुंजेश कुमार, अवधेश कुमार, मदन कुमार मौजूद थे.

छात्राओं ने दी वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति

मुंगेर. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर बीआर महिला कॉलेज में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया. संगीत विषय के विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्राएं इकरा खान, पायल गुप्ता, स्नेहा, निकिता, प्रियंका, मुस्कान के साथ कई छात्राओं ने वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ निर्मला कुमारी ने इस दौरान वंदे मातरम गीत की रचना को लेकर जानकारी दी. मौके पर डॉ श्याम कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ संगीता कुमारी, डॉ शोभाराज, डॉ सुहेली सरकार, डॉ रामरेखा कुमार, डॉ सौरभ बिरला आदि मौजूद थे. इधर आरडी एंड डीजे कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विरेंद्र कुमार ने की. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत को 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में पहली बार गाया गया था. मौके पर डॉ अंशु कुमार राय, कुंदन लाल, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अनीश अहमद, डाॅ संध्या सेठ, डाॅ रूचि श्रीवास्तव, डाॅ मनोज मंडल, डाॅ गोपाल चौधरी, एसओ बिरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है