घरेलू कलह से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या

प्रखंड क्षेत्र के शामपुर थाना अंतर्गत बढ़ौना गांव में रविवार को घरेलू कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

By AMIT JHA | November 2, 2025 7:22 PM

हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के शामपुर थाना अंतर्गत बढ़ौना गांव में रविवार को घरेलू कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि बढ़ौना गांव निवासी प्रदुमन कुमार की 21 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी ने घरेलू कलह से तंग आकर छत में लगे पंखे के हूक में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि आत्महत्या के कारण का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. वहीं ग्रामीणों की माने तो आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद कारण है. बताया गया कि मनीषा कुमारी का विवाह पांच महीने पहले ही प्रदुमन कुमार के साथ हुआ था और वह तीन माह की गर्भवती थी, वहीं प्रदुमन कुमार मजदूरी करता है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता लग पायेगा. हालांकि अबतक इसे लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है