जनसेवा एक्सप्रेस में बढ़ाया गया एक एसी-3 और स्लीपर कोच

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है

By AMIT JHA | October 30, 2025 10:30 PM

जमालपुर. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने ने बताया कि इसी सिलसिले में जमालपुर होकर गुजरने वाली भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस में भी एक एसी-3 और एक स्लीपर कोच बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि भागलपुर से 6 नवंबर से और मुजफ्फरपुर से भी 6 नवंबर से चलने वाली 13419 अप और 13420 डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास और स्लीपर क्लास का कोच स्थायी रूप से जोड़ा जाएगा. जिससे 152 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी. फिलहाल यह ट्रेन 17 कोचों के साथ चल रही थी. जो बढ़कर 19 कोचों के साथ चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है