छात्राओं को दी गयी यम नियम व अष्टांग योग की जानकारी

आनंद मार्ग महिला कल्याण विभाग द्वारा टोरिल मंडल बालिका मध्य विद्यालय में शनिवार को सेवा और ध्यान से युवा पीढ़ी के उत्कर्ष विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | November 1, 2025 8:59 PM

जमालपुर. आनंद मार्ग महिला कल्याण विभाग द्वारा टोरिल मंडल बालिका मध्य विद्यालय में शनिवार को सेवा और ध्यान से युवा पीढ़ी के उत्कर्ष विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता आनंद मार्ग प्रचारक संघ अवधुतीका आनंद राधिका आचार्या ने युवा पीढ़ी को ध्यान और व्यक्तिगत जीवन को आदर्शगत धारा की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया. दीदी चित्तप्रभा आचार्या ने आदर्श जीवन के नैतिक मूल्य पर प्रकाश डालते हुए यम नियम और अष्टांग योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसके बाद विद्यार्थियों ने अहिंसा सत्य ब्रह्मचर्य विषय पर समूह में नाटक की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में हस्ताक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का गायन और व्याख्या दीदी मीरा एवं दीदी देविका ने की विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय और उत्साह पूर्वक भाग लिया. प्रधानाध्यापिका एवं अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन आनंद, स्नेहा माया दीदी द्वारा किया गया. इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर राकेश, विष्णु देव, संप्रीती दीदी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है