रामायण सर्किट से जुड़ेगा मुंगेर, श्रीराम से जुड़ी है शहर की पावन धरती : अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित साह ने कहा कि मुंगेर को रामायण सर्किट से जोड़ा जायेगा, क्योंकि मुंगेर की पावन धरती श्रीराम से जुड़ी हुई है.
मुंगेर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित साह ने कहा कि मुंगेर को रामायण सर्किट से जोड़ा जायेगा, क्योंकि मुंगेर की पावन धरती श्रीराम से जुड़ी हुई है. यहां के कष्टहरणी गंगा घाट, सीताचरण एवं सीताकुंड को विकसित किया जायेगा. वे शनिवार को मुंगेर विधानसभा के नौवागढ़ी खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
एनडीए पांच पांडव की तरह बिहार में विकास और कानून का राज कायम रखने के लिए खड़ा है : केंद्रीय गृहमंत्री
गृहमंत्री ने मां चंडी की धरती मुंगेर, विश्व में योग को स्थापित करने वाले स्वामी सत्यानंद सरस्वती और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह को नमन करते हुए कहा कि बिहार का चुनाव एनडीए विधायक, मंत्री, सीएम बनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में पुन: जंगल राज नहीं लौटे, बिहार में विकास और कानून का राज कायम रहे, इसके लिए लड़ी जा रही है. मुंगेर वाले एनडीए को दो तिहाई बहुमत से जीता कर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि मुंगेर में फोर लेन, श्रीकृष्ण सेतू सहित अन्य कई बड़ी परियोजनाओं का काम हुआ. आने वाले समय में पटना-कोलकाता, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे से मुंगेर जुड़ेंगा. उड़ान योजना के तहत मुंगेर में एयरपोर्ट बनेगा. उन्होंने सीएम नीतीश की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपये रोजगार के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी, पेंशन राशि व आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का मानदेय बढ़ा दिया. युवाओं को बेराेजगारी भत्ता और उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दे रही है. एनडीए की सरकार में स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई हो रही है, खेत की सिंचाई हो रही है. घर में बिजली पहुंच गयी है और हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंच रही है. साक्षरता दर आज 80 प्रतिशत पर पहुंच गया है. गरीबों को घर, घर में शौचालय देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि धारा 370 पर पिछले 70 साल में कोई सरकार कुछ नहीं बोलती थी, उसे पीएम ने समाप्त करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया. पहलगाम में हिंदू यात्रियों पर हमला होने पर पीएम ने आपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया. उन्होंने कहा कि एनडीए पांच पांडव की तरह चट्टानी एकता के साथ बिहार में विकास और कानून का राज कायम रखने के लिए खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन है जिनके पास न तो नीति है, न नेतृत्व, न नीयत, न कोई चेहरा है. उन्होंने एनडीए समर्थित मुंगेर के भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय, जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल और सूर्यगढ़ा के जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल का हाथ उठा कर उपस्थित भीड़ को चुनाव में छह अक्तूबर को आर्शीवाद देने की अपील की.
राहुल ने कर ली कर्पूरी ठाकुर के नाम की चोरी : दिलीप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज से महापर्व छठ की शुरूआत कद्दू-भात से शुरू हुई है. इस सभा में इतनी भीड़ खास कर महिलाओं की भीड़ अपने-आप में मायने रखती है. यह भीड़ दर्शाता है कि मतदाता एनडीए के पक्ष में खड़े हैं. विकास और कानून का राज स्थापित करना चाहते हैं. लोग नहीं चाहते है कि जंगलराज लौट कर आए. उन्होंने कहा कि एक राहुल गांधी बिहार आये तो जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम की चोरी कर अपने नाम के साथ जननायक लगवा लिया और एक हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जो बिहार के समस्तीपुर आए तो कर्पूरी ठाकुर के घर पर जाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया. हम पांडव की तरह चट्ठानी एकता की तरह खड़े हैं, लेकिन महागठबंधन में लठबंधन हो रही है. मौके पर मध्य प्रदेश के सांसद गिरिश शर्मा, जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, एमएलसी लालमोहन गुप्ता सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
