हसनपुर काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा आज, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय

हसनपुर काली पूजा विसर्जन शोभायात्रा आज, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय

By BIRENDRA KUMAR SING | October 22, 2025 12:09 AM

मुंगेर. सदर प्रखंड के हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को लेकर मंगलवार को मिर्जापुर बरदह गांव में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा संपन्न कराने का सामुहिक निर्णय लिया.

बैठक में हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई. एसडीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति सदस्यों सहित आम जन से अपील करते हुए कहा कि हसनपुर काली पूजा का विसर्जन विगत कई वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होता आ रहा है. इस वर्ष भी हम लोग काली पूजा विसर्जन को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे. उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ है. हमेशा आपका सहयोग मिलता रहा है. इस वर्ष भी जिला एवं पुलिस प्रशासन की पूरी टीम को अपना सहयोग दें.

41 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात

हसनपुर काली प्रतिमा प्रति वर्ष बरदह गांव होते हुए सीताकुंड आरती के लिए ले जाया जाता है. इस दौरान वर्षों पूर्व उत्पन्न विधि व्यवस्था को देखते हुए वर्षों से एक प्रशासनिक स्तर पर एहतियात बरती जा रही है. बताया गया कि इस क्षेत्र के कुल 41 चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया. है. जबकि जिला पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ की एक कंपनी को भी वहां लगाया गया है. हसनपुर इमली गाछ मोड़ सहित सीताकुंड तक कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है. जबकि मुख्य सड़क को जोड़ने वाले कई मार्गों पर भी बांस से घेराबंदी की गयी. सुरक्षा को देखते हुए इमली गाछ मोड़ से सीताकुंड तक एक दर्जन घरों के छतों पर भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन से इसकी निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जबकि विडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है