फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सुजावलपुर की टीम

टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद

By BIRENDRA KUMAR SING | November 9, 2025 12:17 AM

मुंगेर. सदर प्रखंड के सुजावलपुर मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एनसी बरदह की टीम को एक गोल से पराजित कर फुटबॉल क्लब सुजावलपुर की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुजावलपुर के अंकित कुमार ने खेल के 25 वें मिनट गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. खेल के अंत तक विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर सकी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कराया खेला जायेगा. मौके पर महमूद आलम, अरुण कुमार अरुण, रजी अहमद, मो सलाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है