गढ़ीरामपुर गांव में हर्ष फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज, नामजद फरार

दुर्गा पूजा के दौरान नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर गांव में हथियार का खुलेआम प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस ने नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है

By BIRENDRA KUMAR SING | October 3, 2025 5:52 PM

मुंगेर. दुर्गा पूजा के दौरान नयारामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ीरामपुर गांव में हथियार का खुलेआम प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस ने नयारामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि महाअष्टमी के दिन एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देश पर नयारामनगर थाना पुलिस ने जांच प्रारंभ की. वीड़िया में एक युवक हाथ में राइफल लिया हुआ है. जो कभी खड़े होकर फायरिंग करते दिख रहा है, तो कभी कुर्सी पर बैठ कर फायरिंग करता दिखाई पड़ रहा है. नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने वीड़ियो फुटेज के आधार पर जब जांच शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो गढ़ीरामपुर गांव का है, जो फायरिंग कर रहा है, वह व्यक्ति सुलतान कुमार है. जो सेना का जवान बताया जा रहा है. पुलिस ने जब उनके घर पर छानबीन की तो वह घर पर नहीं मिले. पुलिस को बताया गया कि जिस हथियार से वह फायरिंग कर रहा है, वह लाइसेंसी हथियार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान गढ़ीरामपुर निवासी सुलतान कुमार के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है